क्या होता है Home Loan Insurance और क्या यह आवश्यक है …?

Home Loan Insurance

दोस्तों हर मिडिल क्लास इंसान का एक सपना होता है कि उसके पास अपना एक घर हो लेकिन आज की महंगाई के दौर में यह सपना पूरा करना नामुमकिन जैसा लगता है एक मिडिल क्लास आदमी अपने पूरे जीवन में थोड़ा-थोड़ा कर पैसा बचता है तब जाकर वह एक घर बना पाता है इसीलिए

यही वजह है कि लोगों को बैंक से होम लोन लेने का विकल्‍प काफी पसंद आता है क्‍योंकि इसके जरिए उनकी जरूरत भी पूरी हो जाती है और लोन के तौर पर ली गई रकम को वो आसानी से किस्‍तों में चुकाते रहते हैं. लेकिन लोन लेना आसान होता है, लेकिन इसे चुकाना एक बहुत बड़ा बोझ होता है और होम लोन का बोझ तो काफी लंबे समय तक सिर पर चढ़ा रहता है. 

लेकिन सोचिए अगर किसी सड़क दुर्घटना में या किसी भी दुर्घटना में लोन लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाए , तो लोन की रकम को कौन चुकाएगा अब जबकि लोन लेने वाला मर चुका है तो बैंक उसके परिवार से वह रकम वसूल करते हैं और अगर परिवार रकम चुकाने में सक्षम नहीं होता तो ऐसी स्थिति में बैंक उस घर या प्रॉपर्टी पर कब्जा कर लेता है और अपनी बकाया रकम की वसूली करता है और ऐसी स्थिति में लोन लेने वाले व्यक्ति का परिवार घर या प्रॉपर्टी को खो देते हैं

इसी समस्या का समाधान है होम लोन इंश्योरेंस , होम लोन इंश्‍योरेंस आपके लोन का प्रोटेक्‍शन प्‍लान है. जब आप होम लोन लेने जाते हैं, तो हर बैंक द्वारा आपको होम लोन इंश्‍योरेंस ऑफर किया जाता है. अगर लोन लेने वाले की मृत्यु हो जाती है तो बाकी की किस्त इसी बीमा के जरिए जमा हो जाती है और आपका घर सुरक्षित रहता है. इससे लोन डिफॉल्ट की चिंता नहीं रहती क्योंकि ये जिम्मेदारी इंश्योरेंस कंपनी पर चली जाती है. ऐसे में होम लोन देने वाला बैंक उस घर पर अपना अधिकार नहीं जता सकता.

तो दोस्तों आप समझ ही गए होंगे कि Home Loan Insurance एक बहुत ही महत्वपूर्ण और आवश्यक चीज है , हालांकि भारत में बहुत कम लोग होम लोन इंश्योरेंस लेते हैं लेकिन वह यह बात भूल जाते हैं की मुश्किल समय में होम लोन इंश्योरेंस एक सच्चे दोस्त की तरह आपका साथ निभाता है

दोस्तों इसीलिए हमारा सुझाव यह है की होम लोन लेते समय होम लोन इंश्योरेंस पर जरूर विचार कर ले,

धन्यवाद

Disclaimer: The information provided in this share market update blog is for educational and informational purposes only. It should not be considered as financial advice or a recommendation for buying or selling stocks. Readers are encouraged to conduct their research and consult with a qualified financial advisor before making any investment decisions. Trading in the stock market involves risks and individuals are responsible for their investment choices.

शेयर बाजार में निवेश में जोखिम शामिल होते हैं। शेयरों के मूल्य में उतार-चढ़ाव हो सकता है और इसके परिणामस्वरूप वित्तीय नुकसान हो सकता है। पिछला प्रदर्शन भविष्य के परिणामों की गारंटी नहीं देता है। निवेश करने से पहले एक वित्तीय सलाहकार से परामर्श करने पर विचार करें, आपके द्वारा लिए गए निवेश निर्णय और उनके परिणाम की जिम्मेदारी स्वयं आपकी है।

Leave a comment

RSS
Follow by Email
Instagram
WhatsApp
Snapchat