देश के सबसे बड़े बैंक SBI का आया रिजल्ट, क्या सोमवार को STOCK PRISE में आ सकती है बड़ी तेजी….?

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. Q2 में बैंक को 14330 करोड़ रुपए का NET PROFIT हुआ है. एक साल पहले समान तिमाही में बैंक को 13264 करोड़ का फायदा हुआ था. जून तिमाही को 16885 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था.

जानकारी के मुताबिक, Q2 में SBI को 14330 करोड़ का फायदा हुआ. सालाना आधार पर 8% का ग्रोथ दिखा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 8% की गिरावट के साथ 19417 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम में सालाना आधार पर 12.27% की तेजी रही और यह 39500 करोड़ रुपए रही. 

(NIM) यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन में सालाना आधार पर 12 बेसिस प्वाइंट्स और तिमाही आधार पर 4 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई और यह 3.43% रहा.

ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 1.01% रहा. सालाना आधार पर इसमें 3 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट रही.

ASSET QUALITY की बात करें तो ग्रॉस NPA में सालाना आधार पर 97 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई और यह 2.55% रहा. नेट NPA में 16 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई और यह  0.64% रहा.

Capital Adequacy Ratio (CAR) 77 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 14.28% रहा.

CREDIT GROWTH

बैंक के BALANCE SHEET की बात करें तो क्रेडिट ग्रोथ सालाना आधार पर 12.39% उछाल के साथ 3411252 करोड़ रुपए रहा. DEPOSITS में 11.91% का सालाना ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 4689218 करोड़ रुपए रहा. CASA RATIO में 275 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट रही और यह  41.88% रहा. वैल्यु के लिहाज से ग्रॉस एनपीए (GROSS NPA) में 18.57% और नेट एनपीए (NET NPA) में 9.42%की गिरावट रही.

कुल मिलाकर देखा जाए तो परिणाम अच्छे हैं लेकिन स्टॉक में बहुत तेजी आ जाए ऐसा अनुमान लगाना गलत होगा ,

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का स्टॉक इस समय 578 रुपए का कारोबार कर रहा है और भारतीय बाजारों के एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर भविष्य में गिरावट के कारण स्टॉक अगर 550 से लेकर ₹500 के बीच ट्रेड करता है तो वह एक आइडियल बैंगिंग जॉन (BUYING ZONE) है

IMPORTANT LEVELS

simple moving averages

50 SMA 580.17
100 SMA582.19
200 SMA568.54
PIVOT LEVELS
TypeR1R2R3PPS1S2S3
Classic580.62583.08586.67577.03574.57570.98568.52
Fibonacci579.34580.77583.08577.03574.72573.29570.98
Camarilla578.70579.26579.81577.03577.60577.04576.49

SIMPLE MOVING AVERAGES और PIVOTS LEVELS आपको सपोर्ट और रेजिस्टेंस के लेवल्स बताते हैं यह वह लेवल्स है जहां जाकर स्टॉक या तो गिरावट में SUPPORT लेता है या तेजी में RESISTANCE फेस करता है ,
मान लीजिए अगर मंथली चार्ट्स में STOCK तेजी में है , तो अधिकतर यह देखा गया है की CORRECTION लेने के बाद स्टॉक अपने 50DAYS ,100 DAYS या 200 DAYS सिंपल मूविंग एवरेज के पास आकर रुकता है और वहां से फिर से तेजी दिखता है ,

लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप बिना कुछ सोचे समझे स्टॉक को सिंपल मूविंग एवरेज के लेवल्स पर आते ही , BUY कर ले

ऐसा करना बुद्धिमानी नहीं होती लेवल्स के साथ-साथ कंपनी की BALANCE SHEET , कंपनी के प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट , कंपनी के नेट प्रॉफिट ,कंपनी के CASH INFLOWS ,कंपनी के तिमाही रिजल्ट्स , कंपनी का ग्रोथ रेट , सेक्टर का ग्रोथ रेट , कंपनी के मालिकों का लीगल बैकग्राउंड इत्यादि बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखकर ही आप सही स्टॉक में सही समय पर अपने सभी जोखिमों को ध्यान में रखकर ही इन्वेस्ट करें

Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश में जोखिम शामिल होते हैं। शेयरों के मूल्य में उतार-चढ़ाव हो सकता है और इसके परिणामस्वरूप वित्तीय नुकसान हो सकता है। पिछला प्रदर्शन भविष्य के परिणामों की गारंटी नहीं देता है। निवेश करने से पहले एक वित्तीय सलाहकार से परामर्श करने पर विचार करें, आपके द्वारा लिए गए निवेश निर्णय और उनके परिणाम की जिम्मेदारी स्वयं आपकी है।

The information provided in this share market update blog is for educational and informational purposes only. It should not be considered as financial advice or a recommendation for buying or selling stocks. Readers are encouraged to conduct their research and consult with a qualified financial advisor before making any investment decisions. Trading in the stock market involves risks and individuals are responsible for their investment choices.

Leave a comment

RSS
Follow by Email
Instagram
WhatsApp
Snapchat