शेयर बाजार में निवेश करते समय ये 5 GOLDEN RULES हमेशा याद रखना कभी नुक्सान नहीं होगा

Diversification

यह इन्वेस्टमेंट का सबसे Important aspect है डायवर्सिफिकेशन का मतलब होता है अपना सारा पैसा किसी एक स्ट्रोक या एक सेक्टर में इन्वेस्ट ना करके अपने पैसे को अलग-अलग सेक्टर में इन्वेस्ट

For example ; एक व्यक्ति है जिसने पांच अलग-अलग स्टॉक लिए हैं लेकिन वह सभी स्टॉक एक ही सेक्टर के हैं तो यह डायवर्सिफिकेशन नहीं कहलाएगा वहीं दूसरी ओर अगर एक व्यक्ति अलग-अलग सेक्टर में इनवेस्ट करता है जैसे की AUTO सेक्टर , IT सेक्टर , HEALTH CARE सेक्टर  BANKING सेक्टर , ENERGY सेक्टर etc… तो इस तरह की इन्वेस्टमेंट को डायवर्सिफिकेशन बोला जाता है

शेयर मार्केट में एक कहावत है , DON’T PUT ALL YOUR EGGS IN ONE BASKET

Long-Term Viewpoint

यह शेयर मार्केट का second golden rule है इन्वेस्ट फॉर लोंग टर्म( long term investment ) इसका मतलब यह है कि daily , weekly , monthly बेसिस पर इन्वेस्टमेंट ना करके अगर आप लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करते हैं , तो आपके फायदे होने के chances ज्यादा होते हैं

और historically यह देखा गया है कि fundamentally strong और मजबूत स्टॉक लंबे समय में बहुत अच्छा रिटर्न देते हैं वहीं दूसरी तरफ शॉर्ट टर्म में बाजार में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं शॉर्ट टर्म में निवेशक मार्केट की वोलैटिलिटी से डर कर losses में अपने स्टॉक को बेच देते हैं ,

वही कुछ सालों बाद उस स्टॉक के price दोगुना या तीन गुना हो जाते हैं तब वह सोचते हैं काश हम अगर उसे समय अपना स्टॉक ना बेचते तो आज हमारा पैसा दुगना या तीन गुना हो चुका होता इसीलिए हमेशा फंडामेंटली स्ट्रांग और अच्छी कंपनी में इन्वेस्ट करें और लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करें

Research based investment

अधिकतर भारतीय निवेशक किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले ज्यादा Research नहीं करते वह या तो किसी दोस्त के बोलने पर या टीवी पर किसी Expert की सलाह देने पर या न्यूजपेपर्स में दी गई किसी Expert की advice पर स्टॉक को खरीदते हैं ।

यह सबसे गलत तरीका है ,अगर आपको किसी स्टॉक में इन्वेस्ट करना है तो सबसे पहले यह जाने की उसे कंपनी का बिजनेस क्या है उस कंपनी के बिजनेस मॉडल को समझें , मार्केट में उस कंपनी की पोजीशन क्या है उस कंपनी का भविष्य क्या है उस कंपनी के Promoters कैसे हैं क्या उन पर कोई लीगल चार्ज तो नहीं है और अन्य सभी Risk फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए किसी स्टॉक में इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए ।

इसके अलावा बाजार में उस समय स्टॉक का price क्या चल रहा है यह भी महत्वपूर्ण है कई बार Fundamentally Strong कंपनी का स्टॉक मार्केट में Over Priced होता है तो उस समय अच्छे फंडामेंटल होते हुए भी उस स्टॉक को लेना समझदारी नहीं है इसीलिए स्टॉक खरीदने से पहले अच्छे से रिसर्च कर ले ।

Risk Management

यह बहुत महत्वपूर्ण है कि शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले निवेश से जुड़े जोखिमों को पहचान ले क्योंकि हर निवेश में प्रॉफिट के साथ-साथ जोखिम भी जुड़ा होता है , यह निर्धारित करना बहुत आवश्यक बहुत आवश्यक है कि आप कितना जोखिम उठा सकते हैं।

फिर उसी अनुसार किसी स्टॉक में इन्वेस्ट करें अक्सर लोग रिस्क मैनेजमेंट को Avoid कर देते हैं लेकिन यह इन्वेस्टमेंट का बहुत ही Important हिस्सा है इतिहास में देखा गया है की कई बार बहुत अच्छी और Fundamentally स्ट्रांग कंपनियां भी दिवालिया ( Bankrupt ) हो गई है इसीलिए निवेश करते समय रिस्क मैनेजमेंट को जरूर ध्यान में रखें

Avoid Emotional Decision Making

हम सभी मनुष्य हैं और हमारे अंदर Emotions है और यह इमोशंस हमारे मार्केट में लिए जाने वाले Decisions को भी प्रभावित करते हैं कई बार अधिक लालच में आकर हम रिस्क मैनेजमेंट को Avoid कर देते हैं और अधिक Quantity में शेयर्स Buy कर लेते हैं , यह सोचकर कि हमें ज्यादा मुनाफा होगा तभी मार्केट में गिरावट आती है और हमें बहुत बड़े लॉस का सामना करना पड़ता है , वहीं दूसरी ओर कई बार मार्केट में भारी गिरावट के कारण हम डर कर अपने स्टॉक बेच देते हैं ।

इसीलिए स्टॉक मार्केट में इमोशंस पर कंट्रोल होना बहुत ही आवश्यक है और स्टॉक मार्केट में डिसीजन लेते समय इमोशंस पर कंट्रोल करते हुए सोच समझकर फैसला लेना चाहिए

Recall that these golden guidelines are only suggestions; depending on your unique financial circumstances and risk tolerance, they may need to be modified. Seeking advice from a financial advisor or investment specialist is advised, as they can offer customised recommendations 

based on your unique situation.

Disclaimer: The information provided in this share market update blog is for educational and informational purposes only. It should not be considered as financial advice or a recommendation for buying or selling stocks. Readers are encouraged to conduct their research and consult with a qualified financial advisor before making any investment decisions. Trading in the stock market involves risks and individuals are responsible for their investment choices.

Leave a comment

RSS
Follow by Email
Instagram
WhatsApp
Snapchat