REC LIMITED ने जारी किया डिविडेंड, 6 महीने में दिया 100% से ज्यादा रिटर्न ,जाने डिविडेंट की रिकॉर्ड तिथि

आरईसी लिमिटेड ( REC LTD. ) ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. Q2 में कंपनी का प्रॉफिट 38% के बंपर उछाल के साथ 3773 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड (REC Dividend Announcements) का भी ऐलान किया है. इस पावर PSU Stock ने छह महीने में 100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, आरईसी लिमिटेड ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 35 फीसदी यानी प्रति शेयर 3.5 रुपए का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 13 नवंबर (REC Dividend Record Date) को तय किया गया है. डिविडेंड का भुगतान 30 नवंबर (REC Dividend Payment Date) तक कर दिया जाएगा.

REC Ltd ने वित्त वर्ष 2023-24 में इससे पहले प्रति शेयर 3 रुपए का अंतरिम डिविडेंड जारी किया था. यह हाई डिविडेंड यील्ड वाली कंपनी है जिसकी यील्ड 4.5% से ज्यादा है. इसका मतलब अगर कोई निवेशक इस स्टॉक में 100 रुपए का निवेश करता है तो हर साल डिविडेंड के रूप में 4.5 रुपए मिलेंगे.

क्या करती है कंपनी…?

कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, यह इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को फाइनेंस करती है. 31 मार्च 2023 के आधार पर इसका नेट वर्थ 57000 करोड़ रुपए था. कंपनी मुख्य रूप से पावर सेक्टर के इन्फ्रा प्रोजेक्ट को फाइनेंस करती है. यह पावर जेनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है

IMPORTANT LEVELS TO WATCH

SIMPLE MOVING AVERAGES

Days SMA                                       
5273.08
10282.54
20284.92
50264.11
100219.01
200171.17

PIVOT LEVELS
TypeR1R2R3PPS1S2S3
Classic278.13283.22288.83272.52267.43261.82256.73
Fibonacci276.60279.13283.22272.52268.43265.90261.82
Camarilla274.03275.01275.99272.52272.07271.09270.11

Disclaimer: The information provided in this share market update blog is for educational and informational purposes only. It should not be considered as financial advice or a recommendation for buying or selling stocks. Readers are encouraged to conduct their research and consult with a qualified financial advisor before making any investment decisions. Trading in the stock market involves risks and individuals are responsible for their investment choices.

Leave a comment

RSS
Follow by Email
Instagram
WhatsApp
Snapchat