protean egov technologies limited IPO

इनवेस्टर्स के लिए एक और पब्लिक इश्यू खुल गया है. Protean eGov Tech की योजना IPO के जरिए 490.3 करोड़ रुपए जुटाने की है. यह पब्लिक इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल यानी OFS है. इसमें मौजूदा निवेशक और प्रोमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. इसमें 62 लाख शेयर बेचे जाएंगे. कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 752  से 792 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया है.

Protean eGov Technologies की  शुरुआत 1995 में हुई. कंपनी का नाम पहले NSDL e-Governance Infrastructure था.

कंपनी पिछले दो दशक से सिटीजन सेंट्रिक और पॉप्युलेशन स्केल ई-गवर्नेंस सॉल्युशंस के कारोबार से जुड़ी हुई है. 

Protean eGov Technologies IPO में ठीक-ठाक लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं. कंपनी ई-गवर्नेंस सॉल्युशंस में मार्केट लीडर है. इसका मैनेजमेंट अनुभवी और प्रोफेशनल हैं. Protean eGov Technologies कर्जमुक्त होने के साथ मजबूत कैश फ्लो वाली कंपनी है. ग्रोथ आउटलुक भी बढ़िया है. साथ ही वैल्युएशंस भी आकर्षक है.  लेकिन कंपनी की निर्भरता ज्यादातर सरकारी प्रोजेक्ट्स को लेकर है.. 

Protean eGov Tech IPO 

  • 6 से 8 नवंबर तक खुला रहेगा 
  • प्राइस बैंड: 752-792 रुपए प्रति शेयर 
  • इश्यू साइज: 490.3 करोड़ रुपए 
  • लॉट साइज: 18 शेयर 
  • न्यूनतम निवेश: 14,256 रुपए
  • एंकर निवेश: 143.5 करोड़ रुपए

Leave a comment

RSS
Follow by Email
Instagram
WhatsApp
Snapchat