Dhanteras 2023: धनतेरस पर खरीदे यह 5 STOCKS ,हो जाओगे मालामाल

Dhanteras 2023

धनतेरस एक बहुत ही पवित्र दिन है और हर साल धनतेरस पर हम कुछ ना कुछ जरूर खरीदने हैं तो क्यों ना इस बार हम धनतेरस पर ऐसे स्टॉक में इन्वेस्ट करें जो न सिर्फ हमें अगले धनतेरस तक अच्छे रिटर्न दे बल्कि जिन में RISK भी कम हो ,

10 ऐसे स्टॉक जो Fundamentally बहुत strong है और अगले 1 साल तक आपको अच्छे रिटर्न देने का दम रखते हैं

Ashok Leyland

धनतेरस 2023 पर अशोक लेलैंड ₹170 पर ट्रेड कर रहा है भारतीय बाजार के एक्सपट्र्स इस स्टॉक पर काफी bullish यह स्टॉक न सिर्फ लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा है , बल्कि एक साल के लिए भी यह एक बेहतरीन स्टॉक है

एक्सपर्ट्स की माने तो आप इस स्टॉक को ₹170 पर खरीद सकते हैं और आपकी टारगेट हो सकते हैं 200 से लेकर 220 तक

Indian hotels

दोस्तों लिस्ट में दूसरा स्टॉक है इंडियन होटल , Indian hotels 10 नवंबर को NSE पर 404 रुपए पर ट्रेड कर रहा है , एक्सपर्ट्स की माने तो आप इस स्टॉक में 370 से लेकर 390 के बीच खरीदारी कर सकते हैं और 1 साल के टारगेट 500 525 रुपए तक बना सकते हैं

 Tata Motors

दोस्तों टाटा मोटर्स भारतीय बाजारों के एक्सपर्ट्स की फेवरेट चॉइस है , पिछले 1 साल में टाटा मोटर्स ने अपनी निवेशकों को 66% की रिटर्न दिए है वही 3 साल में 248% की रिटर्न दिए हैं , 10 नवंबर को यह स्टॉक 645 पर ट्रेड कर रहा है एक्सपर्ट्स की माने तो भविष्य में अगर गिरावट के कारण यह स्टॉक 580 से ₹600 के बीच मिलता है तो आप इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं 1 साल के टारगेट हो सकते हैं 750 से लेकर ₹900 के बीच

हालांकि एक्सपर्ट्स की माने तो इस स्टॉक को लॉन्ग टर्म के लिए खरीदें , लॉन्ग टर्म में यह स्टॉक कमाल कर सकता है

NTPC

हमारा अगला स्टॉक है एनटीपीसी , यह एक सरकारी कंपनी है , और पिछले कुछ समय में सरकारी कंपनियों के स्टॉक में बहुत अच्छी तेजी दिखाइए एनटीपीसी ने भी पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को 172% के रिटर्न दिए हैं

स्टॉक ने 2008 में 242 का हाई छुआ था और आज धनतेरस पर स्टॉक 240 पर ट्रेड कर रहा है भारतीय बाजारों का एक्सपर्ट्स की माने तो आप स्टॉक में SIP कर सकते हैं या फिर दो-तीन हिस्सों में इन्वेस्ट कर सकते हैं ,आपकी पहले इन्वेस्टमेंट हो सकती है ₹230 पर , और अगर किसी वजह से स्टॉक में गिरावट आ जाए और स्टॉक ₹210 के आसपास मिले तो वहां पर आप दोबारा इस स्टॉक में इन्वेस्ट कर सकते हैं ,इस स्टॉक में 1 साल के टारगेट्स जो भारतीय बाजारों के एक्सपर्ट्स में दिए हैं वह है ₹320 .

ZOMATO

हमारी लिस्ट का अगला स्टॉक है जोमैटो , दोस्तों यह एक फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी है 10 नवंबर को स्टॉक 121 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और भारतीय बाजारों के एक्सपर्ट्स इस स्टॉक पर बहुत BULLISH है , पिछली तिमाही में कंपनी ने पहली बार Net profits दर्ज किए हैं , एक्सपर्ट्स की माने तो अगर स्टॉक में गिरावट आने के कारण यह स्टॉक 110 के आसपास मिले तो आप इसमें निवेश कर सकते हैं स्टॉक के 1 साल के टारगेट होंगे 160 रुपए

Leave a comment

RSS
Follow by Email
Instagram
WhatsApp
Snapchat