Gandhar Oil IPO खुला : क्या IPO Apply करना होगा सही निर्णय …?

stock market

टाटा टेक्नोलॉजीज IPO के अलावा निवेशकों के पास 4 अन्य इश्यू में पैसा लगाने का मौका है. इसमें गांधार ऑयल का IPO भी शामिल है. यह 22 नवंबर से खुल गया है. पब्लिक इश्यू में पैसा लगाने की आखिरी तारीख 24 नवंबर है. कंपनी इश्यू के जरिए 500 करोड़ रुपए जुटाना चाही है. इसमें प्रोमोटर्स और मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए हिस्सा बिक्री करेंगे.

Gandhar Oil IPO
  • 22-24  नवंबर तक खुला रहेगा
  • प्राइस बैंड: 160-169 रुपए
  • लॉट साइज : 88 शेयर    
  • कुल इश्यू साइज: 500.7 करोड़ रुपए 
  • OFS: 198.7 करोड़ रुपए 
एंकर निवेशकों से जुटाए ₹150 करोड़

Gandhar ऑयल रिफाइनरी ने प्री-IPO में एंकरबुक में 150 करोड़ रुपए जुटाए. कंपनी ने 16 एंकर इन्वेस्टर्स से 150 करोड़ जुटाए हैं.  इसमें निवेशकों को 169 रुपए के भाव पर 88.9 लाख शेयर जारी किए गए.  एंकर निवेशकों में ICICi Pru ELSS Fund (17.8%), HDFC Mutual Fund (17.8%), Whiteoak Capital Fund (12%), Morgan Stanley Asia (Singapore)PTE (10%) , Aditya Birla Sun Life Insurance Co (6.7%) जैसे बड़े नाम शामिल हैं. 

Leave a comment

RSS
Follow by Email
Instagram
WhatsApp
Snapchat