Railway Stocks Shows Astonishing Growth ; 2024 में बड़े ऑर्डर से दौड़ा ये Railway psu Stock

RAILWAY STOCKS

Rail Vikas Nigam ने बताया कि जॉइंट वेंचर ‘KRDCL-RVNL’ को 123 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर रेलवे से मिला है.

Railway Stocks

शेयर बाजार में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. नए साल के तीसरे कारोबारी दिन भी मार्केट में तगड़ा एक्शन है. इसमें PSU स्टॉक्स फोकस में हैं. ऐसा ही एक शेयर Rail Vikas Nigam रेलवे सेक्टर का है, जोकि बड़े ऑर्डर के चलते एक बार फिर उछल गया है. रेलवे स्टॉक ने केवल सालभर में निवेशकों को 150 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया. फिलहाल 185 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा REC के साथ MoU का भी ट्रिगर है

किस railway stock को मिला बड़ा ऑर्डर

RVNL ; एक्सचेंज फाइलिंग में कंस्ट्रक्शन कंपनी Rail Vikas Nigam ने बताया कि जॉइंट वेंचर ‘KRDCL-RVNL’ को 123 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर रेलवे से मिला है. इसके तहत वर्कला शिवगिरी रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट/ अपग्रेडेशन का ऑर्डर मिला है. प्रोजेक्ट में सरकारी कंपनी की हिस्सेदारी 60.45 करोड़ रुपए की है. 

REC के साथ MoU ; Railway Stocks

रेलवे से मिले इस ऑर्डर को 30 महीने में पूरा किया जाएगा. बता दें कि KRDCL-RVNL के जॉइंट वेंचर में KRDCL की 51% और RVNL की 49% हिस्सेदारी है. रेल विकास निगम लिमिटेड यानी RVNL ने फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने REC के साथ MoU किया. यह बैंकेबल प्रोजेक्ट्स के लिए MoU किया है.

ALSO READ ; Budget 2024 : होम लोन लेने वालों के लिए Good News

ALSO READ ;Spotlight on jason : When The 3rd Aquaman  Film coming…?

Disclaimer: The information provided in this share market update blog is for educational and informational purposes only. It should not be considered as financial advice or a recommendation for buying or selling stocks. Readers are encouraged to conduct their research and consult with a qualified financial advisor before making any investment decisions. Trading in the stock market involves risks and individuals are responsible for their investment choices.

Leave a comment

RSS
Follow by Email
Instagram
WhatsApp
Snapchat